UP News: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (Noida) के सेक्टर-50 स्थित एक पूर्व आईपीएस (IPS) के घर आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा छापेमारी के बाद आरोपी राम नारायण सिंह (Ram Narayan Singh) ने आयकर विभाग पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनका ये सर्च ऑपरेशन और छापा गलत तरीके से डाला गया. टीम के पास कोई सर्च वारंट नहीं था. टीम सर्वे के लिए आये थे. लेकिन छापा मारने लगे और लॉकर में रुपए निकला तो एक के बाद एक करीब 650 लॉकर्स को चेक किया, जो कि गलत तरीका था.

कहां हुई थी कार्रवाईपूर्व आईपीएस के घर के लॉकर्स आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान तोड़े थे. दअरसल, बीती 29 जनवरी को आयकर विभाग ने पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के घर छापा मारा. जहां करोड़ों की संपत्ति जब्त की है और सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं.

नोएडा सेक्टर 50 के ए-6 स्थित पूर्व आईपीएस राम नारायण के आवास पर छापेमारी के दौरान 650 लॉकर्स को चेक किया. इसमें से करीब सात लॉकर्स से आयकर टीम को करीब दो करोड़ के करीब जेवरात बरामद किए.

क्या लगाया आरोपवहीं पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह ने कहा कि आयकर विभाग को नियम से काम करना चाहिए.  अनौपचारिक तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पूर्व आईपीएस ने कहा कि टीम ने पहले गेट से एंट्री की और सबसे पहले हमारे सीसीटीवी को डिस्कनेक्ट किया. टीम सिर्फ सर्वे के लिए आई और यहां बिना सर्च वारंट के छापा मारने लगी जो गलत है.

पूर्व आईपीएस ने कहा कि टीम ने लॉकर्स खोले थोड़ा कैश मिला जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही करती चली गई. पहले 19 लॉकर चेक किये जिसमें दो हमारे पर्सनल थे. सात लॉकर्स में कैश, जेवरात और अन्य सामान बरामद किया. लेकिन पूरी जानकारी हमारे पास नहीं है कि कितना कैश और जेवर बरामद किया.

उन्होंने दावा किया कि हमारा काम तो सिर्फ लॉकर्स को किराये पर देना है जो कि अच्छी सिक्योरिटी और विश्वास के नाम पर लोग हमारे लॉकर्स को किराये पर लेते थे.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: 'कोरोना की दूसरी लहर में नदियों में कितनी लाशें बहीं?', छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का पीएम मोदी से सवाल

UP Election 2022: कौशांबी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, लोगों से किया ये बड़ा वादा