UP Politics: सत्ता की सीढ़ी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्ष पर बड़ा सियासी हमला किया है. उन्होंने कहा विपक्ष केवल मीडिया में नजर आता है, जमीन पर कहीं नजर नहीं आता है. उन्होंने दावा किया है कि, बीजेपी उत्तर प्रदेशी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल 2017 में भी साथ आये थे लेकिन वे उनकी पार्टी को हराने में विफल रहे.


केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने का किया दावा 
बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों  में अभी से जुट गई है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गौतम बुध्द नगर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की और उनको जीत का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर समेत सभी 80 सीट जीत रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनायेगी.’


विपक्ष पर किया कटाक्ष
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों के साथ आने पर केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘विपक्षी दल बस मीडिया में नजर आते हैं, वे जमीन पर कहीं नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दल 2017 में भी साथ आये थे लेकिन वे उनकी पार्टी को हराने में विफल रहे. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निठारी हत्याकांड में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश की समीक्षा करेगी और जरूरत पड़ने पर उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी. उच्च न्यायालय ने सोमवार को घरेलू सहायक सुरेंद्र कोली और उसके नियोक्ता मोनिंदर सिंह पंढेर को 2005-06 के इस सनसनीखेज मामले में बरी कर दिया. दोनों को निचली अदालत ने मृत्युदंड सुनाया था.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'संविधान तभी सुरक्षित रहेगा जब विपक्ष...', बृजभूषण सिंह का दावा बढ़ाएगा अखिलेश यादव की टेंशन?