Gorakhpur Mahotsav 2023: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच जहां ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं. वहीं गोरखपुर में 3.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और घने कोहरे के बीच "रेलिया बैरन" बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ती रही. दरअसल, हम बात कर रहे हैं गोरखपुर में चल रहे तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) की. यहां महोत्सव के दूसरे दिन शाम को मशहूर लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi) ने एक के बाद एक लोकगीतों से समा बांध दिया. वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे लोग ‘रेलिया बैरन पिया को लिए जाए’ समेत एक के बाद एक लोकगीतों पर घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच झूमते-नाचते रहे.


दरअसल, गोरखपुर के रामगढ़ ताल स्थित चंपा देवी पार्क में तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया गया है. गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी रात 8 बजे के बाद जब मंच पर पहुंचीं तो जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गोरखपुर के लोगों ने उनका स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत मालिनी अवस्थी ने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ को नमन करते हुए एक गीत की प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्‍होंने गोरखपुर में गुजारे हुए पल और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के हाथों बचपन में मिले प्रथम पुरस्‍कार को याद करते हुए कहा कि अगर वो दिन नहीं होता तो आज वे यहां तक कलाकार के रूप में कभी नहीं पहुंच पातीं.


रेलिया बैरन पिया गाने पर झूमे दर्शक
इसके बाद एक से बढ़कर एक लोकगीतों से उन्होंने समा बांध दिया. मंच पर जब उन्होंने 'रेलिया बैरन पिया को लिए जाए' गीत की प्रस्तुति शुरू की तो दर्शक दीर्घा में नाच रही महिलाओं और युवतियों को मंच पर आमंत्रित कर लिया. मालिनी अवस्थी के स्नेह को देखकर दर्शक भी ताली बजाकर उनका स्वागत करते हुए झूम उठे. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच 'रेलिया बैरन' बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ती रही और लोगों के दिलों में हलचल मचाती रही. वहीं काफी देर तक महिलाएं और युवतियां मालिनी अवस्थी के गीतों पर मंच पर नाचती-झूमती रहीं. मालिनी अवस्थी ने एक के बाद एक प्रस्तुतियों की झड़ी लगा दीं. गोरखपुर में 3.6 डिग्री टेंपरेचर के बावजूद लोगों का उत्साह सिर चढ़कर बोलता हुआ दिखाई दिया.


आज होगा महोत्सव का समापन
गोरखपुर महोत्सव का 11 जनवरी को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने उद्घाटन किया था. बुधवार की शाम जहां बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने बर्फीली हवाओं के बीच लोगों को अपने गीतों से गर्मी का एहसास कराया. वहीं इसके पहले अमन त्रिखा ने भी अपने गीतों से समां बांध दिया था. 13 जनवरी यानी आज दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव का समापन करेंगे. इस दौरान मुंबई से आए भजन गायक अग्निहोत्री बंधु अपने भजन की प्रस्तुति से समां बांधेंगे. देर शाम बॉलीवुड नाइट में 7:30 बजे से बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम कड़ाके की ठंड में अपने गीत की स्वर लहरियों के माध्यम से लोगों की दिलों की धड़कन बढ़ाने के साथ ही उन्हें गिरते पारे के बीच गर्मी का एहसास कराएंगे.