Uttar Pradesh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में करीब 1,559 अस्थाई कर्मचारियों की दिसंबर की सैलरी भी अभी नहीं मिली है. हालांकि, इन का एक्सटेंशन 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है, लेकिन सैलरी न मिलने से उनके सामने रोजमर्रा की चीजों के लिए दिक्कत आ रही है. पिछले काफी समय से दैनिक और अस्थाई कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को हर महीने लगभग 14,000 से लेकर 60,000 तक सैलरी दी जाती है. वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन भी यूजीसी के संपर्क में है और जल्द से जल्द इन लोगों की दिसंबर महीने की सैलरी देने का प्रयास किया जाएगा. वहीं कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर उपनी मांगों को सामने रख रहे हैं. ऐसे में आज दैनिक और अस्थाई कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन  किया है.

 6 महीने का दिया गया एक्सटेंशनदरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 1.559 से अस्थाई व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं, जिनको एक्सटेंशन नहीं किया गया था. इसको लेकर उन्होंने दिसंबर महीने में भी प्रदर्शन किया था. इसके बाद इनका एक्सटेंशन तो 6 महीने के लिए कर दिया गया, लेकिन इनकी दिसंबर महीने की सैलरी अभी तक नहीं मिली है, जिसको लेकर यह कर्मचारी लगातार किसी न किसी रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं. एएमयू के पास भी इतना फंड नहीं है कि वह इनकी सैलरी दे सके. इसलिए एएमयू के अधिकारी यूजीसी के संपर्क में है जल्द ही समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं.

जबतक मांग पूरी नहीं करेंगे विरोध- कर्मचारीअस्थाई कर्मचारी फैजान व सलीना सिद्दीकी ने बताया कि यह विरोध किसी चीज का नहीं है यह हमारी एकता का एक तरीका है. हमारी नाराजगी है कि हमारी सैलरी रोकी गई है और हमको प्रमोट किया जाए, कंर्मेशन किया जाए. हमको प्रशासन ने आश्वासन दिया है, लेकिन रिटन में नहीं है. प्रशासन कॉपरेट कर रहा है और हम भी कॉपरेट कर रहे हैं. अभी तक तो हमसे कहा गया है कि डिमांड पूरी होंगी और अगर नहीं होती है तो उसके लिए देखते हैं बहुत सारे लोग हैं जो यूनाइट हैं फिर क्या एक्शन लिया जाता है उसके बाद तय किया जाएगा.

एएमयू अथॉरिटी ने कहा वहीं इस मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि यह सब विरोध नहीं है. इनकी सैलरी अभी तक नहीं पहुंच पाई है इसलिए कर्मतारी नाराज हैं. वाइस चांसलर व एएमयू अथॉरिटी कई दिनों से यूजीसी के संपर्क में है. सैलरी न मिलने से फाइनेंसियल प्रॉब्लम हो जाती है कोशिश है कि जल्द से जल्द इनकी सैलरी रिलीज हो जाए. सैलरी के लिए टेक्निकल रीजन है गवर्नमेंट की तरफ से फंड नहीं आ पाया है, पैसे उपलब्ध नहीं है इसलिए दिक्कत आ रही है. एएमयू प्रशासन पूरी तरह से कोशिश कर रही है. आज भी रजिस्ट्रार दिल्ली गए हुए हैं उम्मीद है कि जल्द से जल्द मामला हल हो जाएगा और उनकी सैलरी उनके अकाउंट में पहुंच जाएगी.

UP News: जालौन में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, प्रसव के दौरान अस्पताल में महिला की मौत