UP Weather News: उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत सोमवार को भी शीतलहर की चपेट में रहा. उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra), मेरठ, बहराइच और लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में विजिबिलिटी भी 50 मीटर तक रही. मौसम की मार का असर विमानों और ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 24 घंटे के बाद शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना नहीं है. हालांकि विभाग ने मंगलवार को भी यूपी के 41 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. 


मौसम विभाग ने यूपी के जिन 41 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं.


UP MLC Election 2023: यूपी में बीजेपी ने एमएलसी चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों का किया एलान, जानें- किसे मिला मौका


छाया रहेगा घना कोहरा
आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में रात और सुबह के दौरान कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. उसके बाद अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण भीषण ठंड का लंबा दौर देखने को मिला, जिसका मतलब है कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं.


उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बस के ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई. इनमें चालक और तीन नेपाली नागरिक शामिल थे. उन्होंने बताया कि घटना में छह अन्य यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार नेपाल से हैं.