UP News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में इस समय बदमाशों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब बेखौफ बदमाश नेशनल हाईवे पर खुलेआम हत्या की घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटो में जनपद के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बदमाशों ने जहां दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है, तो वही एक युवक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है. बुधवार की देर रात रात्रि मंसूरपुर में लूट के प्रयास में विफल होने पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने 2 लोगों पर ताबतोड़ गोलियां बरसा दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.


बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली


दरअसल ताजा मामला बुधवार रात का है. बता दें कि यहां दो बदमाशों ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित नमस्ते मिडवे के नैवेधम होटल से काम कर घर वापस लौट रहे उड़ीसा निवासी नोरेश और सूदर्शन को बस स्टैंड पर गोली मार दी. जिसमे नोरेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वही सुदर्शन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया, तो वहीं घायल कर्मचारी सुदर्शन को इलाज बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती करावा दिया.


घायल कर्मचारी ने दी ये जानकारी


वहीं हाईवे पर दो दिन में दो हत्याओं की सूचना पर आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में घायल होटल कर्मचारी सुदर्शन ने जानकारी देते हुए बताया की होटल से लौटते वक्त मंसूरपुर बस स्टैंड पर बाईक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर कहा कि क्या है तुम्हारे पास उसके बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें नोरेश की मौत हो गई और वो घायल हो गया.


24 घंटे में हुई दो घटनाएं


आपको बता दे की मंगलवार की शाम को भी छपार थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर एक सेल्समैन की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. हाईवे पर लगभग 24 घंटो में हुई दो हत्याएं जनपद की पुलिस कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. अब देखने वाली बात ये रहेगी की पुलिस इन दोनों घटनाओ में शामिल बदमाशों को आखिरकार कब तक गिरफ्तार कर पाती है.


ये भी पढ़ें-


यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का विवाद सुलझा, योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी ने की बैठक


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ को अपना एडवांस्ड वर्जन बताया उमा भारती ने, बीजेपी की सत्ता में वापसी का दावा