बीजेपी (BJP) की फायरब्रांड नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अपना एडवांस वर्जन बताया है. इसके साथ ही उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव (UP Assembly Election 2022) में फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं, इस वजह से चुनाव में बीजेपी फिर जीतेगी और सरकार बनाएगी. 


किस तरह का काम कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ


उमा भारती एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को प्रयागराज आई थीं. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जाति-धर्म से ऊपर उठ कर जनता की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी. उन्होंन कहा कि बीजेपी एक बार फिर उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. 


UP Political News: उमा भारती ने प्रियंका गांधी पर किया तीखा कटाक्ष, कहा- कांग्रेस को बोलने का हक नहीं


मीडिया से बातचीत में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कहा की इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में विपक्ष का कोई भी दल दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की सक्रियता के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि चुनाव के समय जो लोग आतें है, उनके बारे में जनता जानती है. चुनाव के लिए पांच साल तक संघर्ष करना पड़ता है. जेल जाना पड़ता है. डंडे खाने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कभी जमाना था, तब उसके पूर्वजों ने सड़क पर संघर्ष किया था. उसकी बदौलत ही सत्ता पर काबिज हुए थे. अब माहौल बदल गया है. जनता परिवारवाद से ऊब चुकी है. अब बीजेपी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है. उमा भारती ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के परिवार में भगदड़ मची हुई. बसपा पर हमले करते हुए भारती ने कहा कि मायावती जमीन पर कहीं दिखाई ही नहीं दे रहीं हैं. वह हमेशा आइसोलेशन में रहती हैं.


एक बार उखड़ीं तो फिर मध्य प्रदेश नहीं लौट पाईं उमा भारती


उमा भारती के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस को 2003 में मध्य प्रदेश की सत्ता से उखाड़ फेंका था. वो मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं. लेकिन एक अदालती फैसले के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं लालकृष्ण आडवाणी की सार्वजनिक आलोचना की वजह से बीजेपी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय न होने की शर्त पर उमा भारती बीजेपी में लौटी थीं. उमा भारती उसके बाद से ही बीजेपी में सक्रिय हैं. बीजेपी ने 2012 के चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया था. लेकिन पार्टी की सफलता नहीं मिली. उमा भारती महोबा के चरखारी से विधायक चुनी गई थीं. वहीं 2014 में वो उत्तर प्रदेश के झांसी से सांसद चुनी गई थीं. लेकिन उसके बाद से वो सक्रिय राजनीति में नहीं