UP News: मऊ जनपद के थाना सराय लखंसी के अंतर्गत कंधेरी गांव में पति की मौत से दुखी एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी जहर पी लिया. गांव वालों ने महिला सहित उसके तीनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है जहां सभी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. हालांकि डॉक्टर सभी की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन 2 साल के बच्चे की हालत काफी खराब बताई जा रही है.


पति की मौत से दुखी थी महिला


वहीं पड़ोस की गांव की एक महिला ने बताया की 33 वर्षीय सरोजा के पति की दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला काफी आर्थिक तंगीं से गुजर रही थी और काफी डिप्रेशन में रहने लगी थी. वह रोज कहती थी कि जब उसका पति मर गया तो उसके लिए जीने का कोई सहारा नहीं है. वह कहती थी कि वह अपने बच्चों को जहर पीलाकर खुद भी जान दे देगी. लोगों ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया लेकिन महिला ने सच में ऐसा जघन्य कदम उठा लिया. उसने फसलों पर छिड़की जाने वाली कीटनाशक दवा को पहले अपने बच्चों को पिलाया और फिर खुद भी पीकर जान देने की कोशिश की. पड़ोसियों ने सभी की हालत खराब देखी तो फौरन एंबुलेंस बुलाई और बच्चों सहित महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.


2 साल की मासूम की हालत नाजुक


वहीं क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने वाली मां व उसके बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन दो साल की बच्ची की हालत काफी नाजुक है.


ये भी पढ़ें


UP Police SI & ASI Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी, इस तारीख तक ऐसे करें ऑब्जेक्शन


Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़