UP News: देश इस बार आजादी का 75वें स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर केंद्र सरकार का हर घर तिरंगा फैलाने की योजना है. जिसके तहत देशभर में करीब सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के लिए 40 करोड़ तिरंगे तैयार कराए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी कह चुके हैं कि इस बार 15 अगस्त पर हर घर पर तिरंगा फहराया जाना चाहिए. इसके लिए बकायदा सभी स्टेट की सरकारों सहित तमाम सरकारी अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिसको लेकर के बकायदा सरकारों ने भी तिरंगे तैयार कराने के टेंडर दिए हैं.


ये है आर्डर
नोएडा की अगर बात करें तो यहां पर तीन हजार से 3500 छोटी-बड़ी गारमेंट कंपनियां है. इनमें इन दिनों बड़े पैमाने पर तिरंगे तैयार किए जा रहे हैं और बाकी काम रोक दिया गया है. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने दो करोड़ तिरंगे तैयार कराने का आर्डर दिया है. उसमें से 50 लाख तिरंगे अकेले नोएडा में तैयार हो रहे हैं. नोएडा में युद्ध स्तर पर तिरंगे तैयार कराने का काम चल रहा है. यहां कारीगर भी देश भक्ति की भावना मन में रखकर तिरंगे तैयार कर रहे हैं.


क्या बोले कारीगर?
पहले कच्चा माल सूरत से यहां पहुंचता है. उसके बाद यहां पूरे तिरंगे को तैयार किया जाता है. उनकी उस पर सिलाई की जाती है. प्रेस की जाती है और उसको पैकिंग कर के भेजा जाएगा. नोएडा एक्सपोर्ट क्लस्टर के प्रेसिडेंट ललित ठुकराल का कहना है कि पूरे नोएडा में इन दिनों तिरंगे बनाए जा रहे हैं. यह तिरंगे इन्हें पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपदों में सप्लाई करने के लिए तैयार हो रहे हैं. बता दें कि देश इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में खास तैयारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, धर्मेंद्र सैंथवार और निर्मला पासवान को मैदान में उतारा


'सुभासपा की वजह से सपा पूर्वांचल में जीती' वाले ओपी राजभर के बयान पर सपा विधायक का जवाब, कही ये बात