UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) के जिला अस्पताल (Hospital Fire) में मंगलवार सुबह आग लगने की खबर है. यह आग अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी है. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है और न ही यह पता चल पाया है कि यह किस पैमाने का है. हालांकि, अस्पताल की सबसे ऊपरी मंजिल से काला धुआं निकलता दिख रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लग गई हैं.


जिला अस्पताल होने के कारण कई गांवों से लोग यहां इलाज कराने आते हैं. यहां कई मरीज भी भर्ती हैं. ऐसे में आग लगने से उनके रिश्तेदारों और तीमरदारों में घबराहट का माहौल है. अस्पताल के नीचे काफी भीड़ लगी हुई है. हालांकि, अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.



UP Bypoll Results 2022: मंत्री अनिल राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- हार के बावजूद नहीं टूटा गुरूर


जून के शुरुआत में हुई थी ऐसी ही एक घटना


बता दें कि इसी महीने संभल जिले के चंदौसी में एक अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. आग की वजह से बीएस हॉस्पिटल के मरीजों में घबराहट फैल गई थी और उन्हें तत्काल अस्पताल से बाहर निकाला गया था. अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि, उनकी तत्परता की वजह से बड़ा नुकसान होने से बच गया था और कोई हताहत नहीं हुआ था. 


ये भी पढ़ें -


Deoria News: देवरिया में चाचा-भतीजी के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग, फिर हो गई दर्दनाक घटना, दोनों की मौत