Fake Police Officer Arrest: शादी करने की ऐसी सनक सवार हुई कि युवक ने गैर कानूनी काम करने में भी संकोच नहीं किया. मामला उत्तर प्रदेश के एटा से है. जहां आरोपी ने दूसरी शादी करने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन ली और आईडी कार्ड बनवाकर रौब झाड़ने लगा. एटा पुलिस ने बताया कि युवक ने दूसरी शादी करने के लिये उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस में फर्जी कांस्टेबल बनकर पुलिस की वर्दी और आई कार्ड बनाकर धोखाधड़ी की. जनपद की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्दी का रौब दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा था.


आईडी कार्ड और वर्दी हुई बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वर्दी एवं फर्जी आईडी कार्ड बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर को वादी सुखदेव पुत्र कृष्णा निवासी आजमपुर सिलौटा थाना फिरोजाबाद ने थाना कोतवाली नगर एटा पर लिखित शिकायत दी थी कि करीब 4 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बहन का विवाह सत्यभान पुत्र रनवीर सिंह निवासी चुरैथा थाना रिजोर एटा के साथ किया था. अब वह उसकी बहन को प्रताड़ित करता है. उसने सबको धोखे में रखकर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली है और अब वह पुलिस की वर्दी पहनकर उसकी बहन को धमकी देता है.


कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन फर्जी आरक्षी बन रोब जमाने एवं अपनी पत्नी को धोखे में रख दूसरी शादी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में अपराध दर्ज किया है. आरोपी की पहचान सत्यभान पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम चुरैथा थाना रिजोर जिला एटा के रूप में हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि आज कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सत्यभान नाम के युवक को जो ग्राम चुरैथा का निवासी है उसको फर्जी वर्दी और आई कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 757/23, 171, 419, 420, 467, 468, 471, 389, 323, 494 के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: UP Crime: छेड़खानी का विरोध करना छात्रा को पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, गोलीबारी में 10 घायल