Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर, पंखे और एसी का उपयोग कर खुद को गर्मी से बचा रहे हैं. तो वहीं भीषण गर्मी के बीच बिजली खपत में यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है. रविवार को प्रदेश में बिजली खपत का नया रिकॉर्ड बन गया. इस दौरान 58.80 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति की गई. यह एक दिन में सर्वाधिक आपूर्ति है. अभी तक एक दिन में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति तीन सितंबर 2023 को 57.90 करोड़ यूनिट की थी.


प्रदेश के विद्युत उपकेंद्रों से लेकर अन्य संसाधनों को लगातार उच्चीकृत किया जा रहा है. भार भी बढ़ाए गए हैं. हालांकि अब भी उपभोक्ताओं के लिए स्वीकृत भार 7.38 करोड़ किलोवाट की अपेक्षा संसाधनों की क्षमता 5.86 करोड़ किलोवाट है. यहां 132 केवीए के 473 सब स्टेशन हैं. संसाधनों की क्षमता वृद्धि का कार्य निरंतर चल रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में भी बढ़ोत्तरी देखी जाने लगी है. 18 मई को एक दिन में बिजली खपत 58.80 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई. आने वाले दिनों गर्मी अपने तेवर तेज करेगी ऐसे उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में बिजली खपत और बढ़ सकती है.


अभियंता की तत्परता से बन रहें रिकॉर्ड
एक दिन में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति को लेकर पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल का कहना है कि उपभोक्ताओं को बेहतर एवं शेड्यूल के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सभी क्षेत्रों में स्थानीय फॉल्ट कम से कम हो, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं.


अभियंता संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में लगभग 58.80 करोड़ यूनिट की आपूर्ति का रिकॉर्ड बनना हर अभियंता की तत्परता का परिणाम है. ऊर्जा प्रबंधन के साथ-साथ उत्पादन निगम, ट्रांसमिशन एवं वितरण निगमों मे कार्यरत समस्त अभियंताओं ने उपभोक्ता हित में मेहनत की है.


ये भी पढ़ें: UP News: अलीगढ़ में रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस