लखनऊः उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनावी मोड में आ चुकी है. दो दिन तक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष ने लखनऊ में जो बैठके की, उसमें सरकार से लेकर संगठन तक के कामकाज पर मंथन हुआ. अब पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ मंत्रियों के लिए भी आगामी 8 महीनों के लिए 8 एजेंडा तय कर दिया है. इस एजेंडे का एक मुख्य बिंदु यह भी है कि मंत्री अब ज्यादा वक्त लखनऊ में नहीं बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र और प्रभार वाले जिलों में बिताएंगे.


बीएल संतोष इससे पहले जब 2 दिन के लखनऊ दौरे पर आए तो तकरीबन 44 घंटे तक लखनऊ में रहे और इस दौरान ज्यादातर वक्त उनका 2022 के लिए महामंथन करने में ही बीता. सबसे पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह मैराथन बैठक तकरीबन 4 घंटे तक चली और इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई. साथ ही साथ सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह रहा कि 2022 में कैसे सत्ता में जोरदार तरीके से वापसी की जाए. इसे लेकर बैठक में पूरी रूपरेखा भी तैयार हुई है.


पदाधिकारियों को दिया 10 सूत्रीय एजेंडा


इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों को 10 सूत्रीय एजेंडा भी दिया गया है. इसी एजेंडे पर अब बीजेपी के पदाधिकारी कार्यकर्ता, विधायक और सांसद काम करते हुए आगे बढ़ते नजर आएंगे. इनमें वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक करने का अभियान पूरे प्रदेश में चलाना है. इसके अलावा वृक्षारोपण का अभियान पूरे प्रदेश में 6 जुलाई तक चलाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं हर गांव में दो हेल्थ वालंटियर भी बीजेपी तैनात करेगी. इनमें एक युवा और एक महिला कार्यकर्ता होगी, जो लोगों के टीकाकरण में गांव में मदद करेंगी.


इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भी एक पूरी कार्य योजना बनी है. वहीं अगले महीने यानी जुलाई से प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री, रक्षामंत्री, पार्टी के बड़े पदाधिकारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष तमाम लोग उत्तर प्रदेश प्रवास पर आएंगे और उनके प्रवास के क्या कार्यक्रम होंगे इस पर भी बैठक में चर्चा हुई. 


मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी हुई बैठक


पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद बीएल संतोष ने मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के सहयोगीयों के साथ भी बैठक की. यह महामैराथन बैठक 4 घंटे तक चली. जिसमें कई मंत्री राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष यूपी प्रभारी और महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे. इस बैठक का मुख्य लक्ष्य यहीं था कि 2022 में बीजेपी सत्ता में वापसी कैसे वापसी करे और इसे लेकर इस बैठक में मंथन हुआ.


मंत्रियों को दिया  8 सूत्रीय एजेंडा 


बैठक में साफ तौर पर यह कहा गया कि सबको साथ लेकर चलना है. कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान को लेकर अगर कोई बात है तो उसको भी सुनना और उसे सुलझाना है. बैठक में मंत्रियों को भी 8 प्वॉइंट एजेंडा दिया गया है और अब मंत्री इसी एजेंडे पर आगे काम करते हुए नजर आएंगे. साफ तौर पर यह भी कहा गया है कि मंत्री अब लखनऊ में ज्यादा वक्त नहीं बिताएं बल्कि अपना ज्यादा समय वह अपने विधानसभा क्षेत्र में और अपने प्रभार वाले जिले में बिताएं.


इसके अलावा जो एजेंडा तय किया गया है उसमें 300 सीटें जीतने का लक्ष्य, टीम वर्क के साथ काम करना, यानी संगठन और सरकार के बीच सामंजस्य बनाकर काम करना, मंत्रियों को पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ता और अपने विभाग से जुड़ी समस्याओं को भी सुनने को कहा गया है. 


बैठक में मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का साफ तौर पर कहना है कि 2022 विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का बीजेपी का लक्ष्य है और इसी को लेकर गंभीर चिंतन मंथन हुआ है. जिसमें मंत्रियों के साथ भी राय मशवरा किया गया. उनका यह भी कहना है कि अब इसी एजेंडे के साथ बीजेपी जनता के बीच जाएगी.


इसे भी पढ़ेंः
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा- उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी


पश्चिम बंगाल चुनाव में हार से बीजेपी को क्या मिली सीख? जानें सीएम योगी ने क्या दिया जवाब