Dev Deepawali: यूपी के अयोध्या में दिवाली के बाद अब काशी में देव दीपावली को भी भव्य तरीके से मनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. दिवाली के दिन अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए गए थे, वहीं काशी में देव दिवाली पर 15 लाख दीये जलाए जाएंगे. बता दें कि वाराणसी में देव दिवाली आज यानि 19 नवंबर को मनाई जाएगी. इसके लिए वाराणसी के 84 घाट दीयों से जगमगाएंगे. वहीं पर्यटन विभाग भी पर्यटकों की आने को लेकर व्यवस्थाओं में जुटा है.


कन्याएं उतारेंगी मां गंगा की आरती


आपको बता दें कि देव दिवाली कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि यानी देव दीपावली पर्व पर पवित्र नदियों गंगा− यमुना के घाटों पर लोग दीपक जलाते ही है, विश्व विख्यात इस धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के परम्परा को देवताओं की दीपावली भी कहते हैं. वाराणसी में देव दीपावली के पर्व पर घाट, कुंड, गलियां और चौबारे दीपों से रौशन होंगे. साथ ही घाटों पर लेजर शो भी दिखेगा. वहीं पहली बार कन्याएं मां गंगा की आरती उतारेंगी और 108 किलो फूल से उनका श्रृंगार किया जाएगा. देव दीपावली की रात शिव की नगरी का नजारा देवलोक का आभास कराएगा. घाट, कुंड, गलियां, चौबारे और घर की चौखट दीयों की रोशनी से जगमग होगी.अस्सी से राजघाट तक 84 घाटों के बीच 22 से अधिक जगहों पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा.


इन घाटों पर दिखेगा अद्भुत नजारा


इतना ही नहीं शहर से लेकर गांव, घाट और नदियों के किनारों को रोशनी से सजाने की तैयारियां भी की जा रही हैं. और दीपों से सजी भव्य रंगोलियों की अनगिनत शृंखलाएं चौरासी गंगा घाटों पर आकर्षण का केंद्र होंगी. इसमें अस्सी, भदैनी, तुलसीघाट, शिवाला, हरिश्चंद्र, शंकराचार्य घाट, दशाश्वमेध, अहिल्याबाई, ललिताघाट, पंचगंगा घाट, सिंधिया घाट, मणिकर्णिका घाट प्रमुख हैं. बताया जा रहा है कि गंगोत्री सेवा समिति की ओर से गंगा आरती के इतिहास में पहली बार पांच कन्याएं आरती करेंगी. काशी के विद्वानों की सहमति के बाद ये निर्णय लिया गया है. पांच कन्याओं के अलावा 21 बटुक और 42 रिद्धि-सिद्धि महाआरती में शामिल होंगी.


151 लीटर दूध से होगा मां गंगा का अभिषेक


यूं तो काशी की गंगा आरती देश भर में प्रसिद्ध है, लेकिन इस बार देव दीपावली पर आरती का नजारा अद्भुत होने वाला है. गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पं. किशोरी रमन दुबे ने बताया कि प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. मां गंगा का 151 लीटर दूध से अभिषेक होगा और असंख्य दीप दान किया जाएगा. वहीं घाट पर 11 हजार दीप जलाए जाएंगे और विद्युत झालर व फूलों से भव्य सजावट की जाएगी. 108 किलो अष्ट धातु की मां गंगा की चल प्रतिमा का 108 किलो फूल से महाशृंगार किया जाएगा.


भव्य होगा देव दिवाली का नाजारा


इसके अलावा गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. और शहीदों की याद में इंडिया गेट की रेप्लिका का भी निर्माण कराया जा रहा है. राष्ट्र के अमर योद्धाओं को समर्पित आरती में एक संकल्प गंगा किनारे के माध्यम से लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी. देव दीपावली पर मां गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की अद्भुत तस्वीर भी देखने को मिलेगी. इस वर्ष भव्य देव दीपावली के अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य महाआरती का प्रारंभ 51 कन्याओं द्वारा मां गंगा की आरती से किया जाएगा.


शहीदों के परिवार को दिए जाएंगे 51 हजार रुपये


बता दें कि शहीद सैनिकों के परिजनों भागीरथी शौर्य सम्मान और परिजनों को 51-51 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. देव दीपावली के मुख्य अतिथि गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट जनरल राना और विशिष्ट अतिथि अनुराधा पौडवाल होंगी. 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया जायेगा. राम जन्म योगी द्वारा शंखनाद किया जाएगा. गंगा सेवा निधि के 21 ब्राह्मण, दुर्गा चरण इंटर कॉलेज की 42 कन्याएं रिद्धि-सिद्धि के रूप में ब्राह्मणों के साथ होंगी. श्री काशी विश्वनाथ डमरु दल के पांच स्वयं सेवकों द्वारा मां भगवती की भव्य महाआरती आरंभ होगी एवं 51 हजार दीपों से घाट व घाटों के भवनों का कोना-कोना जगमग हो उठेगा.


ये भी पढ़ें-


PM Modi UP Visit: उत्तर प्रदेश में चुनावी मिशन पर पीएम मोदी, बुंदेलखंड को आज देंगे करोड़ों की सौगात


Sehore News: सीएम के गृह जिले में 11 ओवरलोड डंपरों पर की गई कार्रवाई, रेत माफियाओं में मचा हड़कंप