Up News: यूपी में चुनाव से पहले ही सियासत गर्माने लगी है. हाल ही में भगवान राम को लेकर दिए गए निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के विवादित बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मैंने संजय निषाद का बयान नहीं सुना है. लेकिन भगवान श्री राम के बारे में किसी तरह की विवादित टिप्पणी ना मैं सुन सकता हूं ना मैं बोल सकता हूं.
केशव प्रसाद मौर्य ने दी तीखी प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है. उन्होंने कहा है कि निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों गठबंधन का हिस्सा है. दोनों पार्टियां एकजुट रहेंगी और मिलकर विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी. गौरतलब है कि संजय निषाद ने दो दिन पहले प्रयागराज में कहा था कि भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे, बल्कि वो श्रृंगी ऋषि की संतान थे.
ज्वाइनिंग कमेटी को लेकर कही ये बात
विधानसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी द्वारा गठित ज्वाइनिंग कमेटी के बारे में डिप्टी सीएम केशव ने कहा कि ये एक तरह की स्क्रीनिंग कमेटी है. जो चुनाव से पहले दूसरे दलों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करेगी और ये तय करेगी कि अच्छे छवि के लोग ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हों.
2022 में बीजेपी बनाएगी सरकार
उन्होंने कहा कि, बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं. भाजपा की ताकत लगातार देश और प्रदेश में बढ़ रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी सरकार भी बनाएगी.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Metro: सीएम योगी ने कानपुर को दी बड़ी सौगात, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी
MGNREGA Workers: झारखंड में बीमा और पेंशन योजना से जुड़ेंगे मनरेगा मजदूर, चलाया जाएगा अभियान