Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दंपति की हत्या मामले में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर तरह तरह की आशंका जताई जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है. जहां एक तरफ परिजनों ने लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई है तो वहीं पुलिस (Lakhimpur Kheri Police) आत्महत्या (Murder) की बात कह रही है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.


बताया जा रहा है कि पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई. घटना गुरुवार की है. इस दिन रात को 52 साल के भगवती प्रसाद शुक्ला का शव जहां फंदे से लटकता मिला था तो वहीं उनकी पत्नी रामदेवी का शव पास में ही जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. मृतक कन्नापुर गांव के रहने वाले थे. वे एक किसान थे.


लूटपाट का मामला नहीं-पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि दोनों के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पत्नी के सिर में गंभीर चोट पाई गई है. पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या करके आत्महत्या कर ली है. वहीं परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से रास्ते में रोककर उन्हें मार डाला. इसके बाद पति को फंदे से लटका दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि यह लूटपाट का मामला नहीं है बल्कि आत्महत्या का मामला है क्योंकि मौके से गहने और बाइक बरामद किए गए हैं. अगर लूटपाट का मामला होता तो बदमाश कीमती सामान छोड़कर नहीं जाते. 


UP Politics: मैनपुरी में जीत के बाद पोस्टरों में दिख गया चाचा का कद, नेताजी के बराबर में नजर आए शिवपाल यादव