Swami Prasad Maurya On BJP: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नेताओं पर ईडी, सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बुधवार (1 नवंबर) को कहा कि ये एक लोकतांत्रिक देश है. यहां जनता हर बात का संज्ञान लेती है. जनता चाहे तो किसी को भी सत्ता से हटा दे और किसी को भी गद्दी पर बैठा दे.


समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा, "आज बीजेपी जो ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के जरिए पाप कर रही है, उसका परिणाम उन्हें भुगतना ही होगा." बता दें कि, विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई की छापेमारी और पूछताछ को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है. 


सपा नेता के करीबियों पर पड़ा था छापा


हाल ही में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे व पत्नी को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उनके करीबियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे भी पड़े थे. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी समेत कई अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया.






अरविंद केजरीवाल को मिला है ईडी का समन


इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया है. अरविंद केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया गया है और पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के बाद एजेंसी मुख्यमंत्री का बयान दर्ज करेगी. इस मामले को लेकर भी विपक्ष बिफरा हुआ है.


ये भी पढ़ें-


UP BJP में बड़ी हलचल, भूपेंद्र चौधरी, सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को बुलाया गया दिल्ली, इन मुद्दों पर अमित शाह से होगी चर्चा