PNG Price Hike: उत्तर प्रदेश में दिपावली (Diwali) से पहले लोगों को एक और महंगाई का झटका लगा है. राज्य में सीएनजी (CNG) और घरेलू गैस पीएनजी (PNG) के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है. सीएनजी की कीमत में दो रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद अब बीते दस महीनों में यूपी में सीएनजी के दाम 25 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं.


यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएनजी की कीमत में दो रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं घरेलू गैस पीएनजी की कीमत में 3.30 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी हुई है. सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में ये बढ़ोतरी लखनऊ के अलावा उन्नाव, आगरा, अयोध्या में भी हुई है. हम आपको राज्य के कुछ प्रमुख शहरों में सीएनजी की कीमत के बारे में बता रहे हैं. 



  • नोएडा, ग्रेडर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी- 83.17 रुपए प्रति किलो.

  • मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी- 87.84 रुपए प्रति किलो.

  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी- 89.81 रुपए प्रति किलो.


दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी
वहीं इससे पहले राज्य में मंगलवार से पराग दूध की कीमत में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. इस बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम वाले एक लीटर पराग दूधन की कीमत 61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी. इसी तरह अब पराग की मिठाइयों के दाम में भी मंगलवार से बढ़ोतरी हो रही है. 


वहीं पराग के देशी घी और मिठाइयों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. पराग दूध की बनी मिठाइयां पहले 400 रुपए प्रति किलो मिल रही थी. अब इसके दाम में 100 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पराग की मिठाइयों की कीमत अब 500 रुपए प्रति किलो हो गई है. जबकि पराग रसगुल्ला की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


Milk Price Hike: दिल्ली के बाद अब यूपी में महंगा हुआ दूध, दो रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम, जानिए- नई कीमत