Atal Bihari Vajpayee Birthday: देश आज (25 दिसंबर, 2021) पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी (Atal Bihari Vajpayee) की 97वीं जयंती मना रहा है. जनता के कॉमन मैन के रूप में जाने जाने वाले वाजपेयी का जन्म 1924 में ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में एक स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ था. 2014 से वाजपेयी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है.


सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजली


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजली दी. सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कू एप पर कहा, “ भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, भाजपा के पितृ पुरुष, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजयेपी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन. आपका ऋषि तुल्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा-दीप है.”







डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को किया याद


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी को उनकी जयंती पर याद किया और कू पर कहा, “ राष्ट्र सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पितामह, भारतरतन् परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. समस्त देशवासियो को सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’







 


अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे


गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे थे. सबसे पहले वह 1993 में सिर्फ 13 दिनों के लिए देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन हुए थे. इसके बाद 1998 से 1999 में 13 महीनों के लिए प्रधानमंत्री बने और फिर 1999 से 2004 तक वे पूरे पांच साल के लिए भारत के प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी वाजपेयी को 1992 में पद्म विभूषण और साल 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद उनका देहांत हो गया था.


ये भी पढ़ें


UP Elections: सहनी की 'नैया' अब मांझी लगाएंगे पार! यूपी विधानसभा चुनाव में VIP-HAM के गठबंधन की है चर्चा 


UP Free Laptop Scheme 2021: आज से शुरू होगा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम, सीएम योगी करेंगे योजना का आगाज़