CM Yogi Announcement: लखनऊ के डिफेंस ग्राउंड मैदान में हुये उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े एलान किए हैं. दरअसल उन्होंने कई स्तर के जनप्रतिधिनियों को मिलने वाले मानदेय में अब बढ़ोतरी कर दी है. बढ़े हुए मानदेय के अनुसार अब सदस्य ग्राम पंचायत को 100 रुपये प्रति बैठक मिलेगा जिसके लिए उन्हें वर्ष में 12 बैठक करवानी होगी. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य को 500 रुपये प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक कर दिया गया है जिसके लिए उन्हें 6 बैठक प्रतिवर्ष करवाना होगा. जिला पंचायत सदस्य को 1000 से 1500 प्रति बैठक मिलेगी, जिसमें 6 बैठक प्रतिवर्ष होना अनिवार्य होती है. बता दें कि अध्यक्ष जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान इन तीनों के मानदेय में वृद्धि की जा रही है, अब ग्राम प्रधानों को 3500 से बढ़ाकर 5 हजार प्रति माह मानदेय और प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय अब 9800 से बढ़ाकर 11,300 रुपये किया गया है, साथ ही अध्यक्ष जिला पंचायत को अब 14 हजार से बढ़ाकर 15 हजार 500 रुपये मानदेय किये जाने की घोषणा की गई है.


ग्राम पंचायतों के लिए बढ़ाई राशि


मनरेगा में भुगतान के लिए प्रधान के डिजिटल सिग्नेचर लगेंगे, साथ ही जिला पंचायत और ग्राम पंचायत में अन्य विभागों के जेई से एस्टीमेट्स और पर्यवेक्षण का कार्य हो सकता है. जिला पंचायतों के लिए वर्तमान 10 लाख रुपये की सीमा से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया गया है. परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत के वित्तीय, प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारों में वृद्धि करते हुए प्रति कार्य 2 लाख रुपए की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया है. सदस्य, ग्राम पंचायत का पहले कोई मानदेय नहीं था, अब 100 रूपये प्रति बैठक का प्रावधान किया गया है. भौगोलिक रूप से सीमावर्ती एवं परस्पर सटी हुई ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती की जायेगी, इसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 15 हजार क्लस्टर बनाएं गए हैं.


यह भी पढ़ें-


UP News: गृहराज्य मंत्री टेनी को लेकर प्रियंका गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- आप एक अपराधी की रक्षा कर रहे हैं


चुनाव लड़ने को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, राजनीतिक पार्टियों को दी ये चेतावनी