UP News: यूपी में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर योगी सरकार खासा ध्यान दे रही है. इस संबंध में सोमवार को मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने एक अहम निर्देश दिया है. उन्होंने ये निर्देश हर संभाग के कलेक्टर और जिलाधिकारियों को दिया है. मुख्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए उनसे कहा है कि हर कलेक्टर और जिलाधिकारी सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए गोद लें. 


स्कूलों में सुधार की पहल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चार अप्रैल को श्रावस्ती से 'स्कूल चोल अभियान' शुरु किया था. अब उसी संदर्भ में मुख्य सचिव ने केलक्टर और जिलाधिकारियों को एक निर्देश जारी किया है. जिसमें उनसे सरकारी स्कूलों को गोद लेने की बात कही गई है. अभियान की शुरूआत करते हुए भी सभी सांसदों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों से सरकार स्कूलों की तस्वीर बदलने के लिए गोद लेने की बात कही थी. अब इसी संदर्भ में मुख्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा, "हर संभाग के कलेक्टर और जिलाधिकारियों को ऑपरेशन कायाकल्प में अपना योगदान देना चाहिए. सरकारी स्कूलों को उन्हें गोद लेकर उनकी स्थित बदलने में सहयोग देना चाहिए."


Loudspeaker Row: धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में यूपी सरकार ने मांगी रिपोर्ट, थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम


मुख्य सचिव ने कही ये बात
मुख्य सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आप लोगों को स्कूलों की तस्वीर बदलने के लिए गजटेट ऑफिसर से भी गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने बताया निर्देश की प्रति अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को भेंज दी गई है. बच्चों को शिक्षा के लिए स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराने के लिए गोद लेने के लिए कहा गया है. उन्होंने अधिकारियों से अपने कर्मचारियों को ऑपरेशन कायाकल्प में सहयोग करने के लिए उत्साहित करने का भी आग्रह किया है. 


ये भी पढ़ें-


Loudspeaker Controversy: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद में बंद हुआ लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला