Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लड़ते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले भारतीय सेना में कैप्टन शुभम गुप्ता ने अपने जीवन को न्यौछावर कर दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि दी और मृतक बहादुर के परिजनों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. 


एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके सम्मान में जिले की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की गई है.






सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना


मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट की ओर एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है.


मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर


बता दें कि कैप्टन शुभम गुप्ता साल 2015 में भारतीय सेना में शामिल हुए और वर्ष 2018 में कमीशन प्राप्त की थी. जम्मू कश्मीर के राजौरी में कैप्टन शुभम गुप्ता सहित चार सैन्यकर्मी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हो गए. जानकारी के अनुसार राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए गए हैं.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाने वाले पहले PM हैं नरेंद्र मोदी, मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल