UP Dolphin Fish: उत्तर प्रदेश में डॉल्फिन मछली को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास मुहिम चलाई है. जिसका असर भी अब दिखाई दे रहा है. यूपी में पिछले कुछ समय में डॉल्फिन मछलियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान न सिर्फ डॉल्फिन की संख्या बढ़ी बल्कि यूपी इस लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंच गया है. प्रदेश की नदियों में सबसे ज्यादा डॉल्फिन मछली हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की सातवीं बैठक हुई जिसमें इस पर मुहर लगाई गई है. इस बैठक में पीएम मोदी ने देश में पहली बार नदियों में मौजूद डॉल्फिन की संख्या का अनुमान रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक की तमाम नदियों में इस समय कुल 6,327 डॉल्फिन हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मछलियां उत्तर प्रदेश की नदियों में हैं. 

यूपी की नदियों में सबसे ज्यादा डॉल्फिनइस रिपोर्ट में डॉल्फिन मछली की सबसे ज्यादा संख्या के मामले में यूपी को पहला स्थान मिला है.  दरअसल संबंधित विभाग के द्वारा 8 राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया. इन आठ राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम जैसे राज्य शामिल हैं. उस सर्वेक्षण में 8500 किमी से अधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए 3150 दिन का समय लगा. 

इस सर्वेक्षण रिपोर्ट क मुताबिक यूपी की नदियों में सबसे ज्यादा डॉल्फिन मछली पाई गई हैं. जिनकी संख्या करीब 2,397 तक बताई गई है. जबकि दूसरे नंबर पर बिहार का स्थान हैं. बिहार  की नदियों में 2220 डॉल्फिन की गिनती की गई. तीसरे नंबर पर पश्चिमी बंगाल रहा, यहां कुल 815 डॉल्फिन और चौथे नंबर 635 डॉल्फिन के साथ असम को स्थान मिला है. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा वन और पर्यावरण के साथ जलीय जीव जंतुओं के सरंक्षण के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. डॉल्फ़िन के सरंक्षण के लिए गांगेय डॉल्फिन को राज्य का जलीय जीव भी घोषित किया है और अब इस रिपोर्ट के सामने आने बाद कहा जा सकता है कि सीएम योगी का ये प्रयास भी सफल होता दिख रहा है.  

रामलला के भक्तों के लिए बड़ी खबर, अयोध्या में अब सुबह इतने बजे खुलेंगे राम मंदिर के द्वार