Crime News: बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में पुलिस और इनामी अपराधी के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने टॉप टेन अपराधी और 25000 के इनामी बदमाश को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश पर अलग-अलग जिलों में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान इनामी अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जिसके चलते उसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.


मुखबिर की सूचना पर बदमाश को किया गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक बीती रात मुखबिर की सूचना पर उतरौला कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह अपनी टीम के साथ जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल सुनील कुमार पुत्र मेहीलाल की तलाश में थे. तभी सूचना के मुताबिक चमरूपुर गांव में बनी नहर के करीब पुलिस की अपराधी सुनील से मुठभेड़ हो गई. पुलिस का कहना है कि सुनील ने पुलिस टीम पर फायर किया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इनामी अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे स्थानीय चिकित्सालय पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अवैध असलहा और एक जिंदा कारतूस व एक दगे कारतूस का खोखा बरामद किया गया है.


Prayagraj News: IPS अफसर ने लड़की बनकर मुंबई में बैठे शख्स को हनीट्रैप में फंसाया, उसके बाद जो हुआ वो आपको हैरान कर देगा


बदमाश से बरामद हुआ अवैध असलहा,13700 कैश


पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने बताया कि कई जिलों में सुनील कुमार का नेटवर्क काम करता है और इस पर कुल अलग-अलग जिलों में 13 मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी उतरौला के ही गांव चीती का रहने वाला है. उसके पास से अवैध असलहा कारतूस और चोरी के 13700 रुपये भी बरामद हुए हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जा रहा है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.


Barabanki Jail: बाराबंकी की जेल में दिखी एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिमों के साथ हिंदू भी रख रहे रोजा