Azamgarh News: पिछले 4 दिनों से आजमगढ़ में हो रही बारिश के चलते तमसा नदी के किनारे के इलाकों में एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. शहर को तीन तरफ से घेर कर बहने वाली तमसा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसी खतरे को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व आज़ाद भगत सिंह ने शहर के पश्चिमी छोर पर कोलघाट के रेगुलेटर समेत अन्य रेगुलेटर व पंप हाउस की स्थिति की जांच की. 


भगत सिंह ने साथ में मौजूद नगरपालिका व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहें. उन्होंने कहा कि रेगुलेटर पर 24 घंटे ड्यूटी होनी चाहिए. जिससे नदी के स्तर पर नजर बनाए रखी जा सके. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच रेगुलेटर हैं. 


कमियों को दुरुस्त किया गया


उन्होंने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. शहर के सभी 5 रेगुलेटर पर जो भी कमियां थी, उसको दुरुस्त कर लिया गया है. इन्हीं रेगुलेटर से शहर का पानी नदी में छोड़ा जाता है. अधिकारियों और कर्मचारियों को यह हिदायत दी गई कि जैसे ही नदी का स्तर रेगुलेटर के लेवल से ऊंचा उठता है तुरंत रेगुलेटर को बंद कर दिया जाए. इसके बाद शहर के अंदर जमा हुए पानी को पंप हाउस के जरिए ड्रेन कर नदी में छोड़ा जाएगा. 


UP Rain: 'सरकार की बदइंतजामी का खामियाजा जनता क्यों भुगते?' बारिश से हुए हादसे पर बोले अखिलेश यादव


पिछली बार से लिया सबक


भगत सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जिस प्रकार से भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाके जो नदी के किनारे स्थित थे, वह भारी जलजमाव का शिकार हुए थे. ऐसी स्थिति ना हो इसके लिए नए पंप हाउस बनाए गए हैं. जिसमें 40 एचपी तक के पंप को लगाया गया है, जो 25000 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से पानी नदी की तरफ ड्रेन करेंगे. इसके अलावा जो पहले के पंप हाउस उपयोग में नहीं थे उनको भी दुरुस्त किया गया है.


ये भी पढ़ें


Kanpur Airport News: कानपुर एयरपोर्ट पर इंदौर जाने वाली फ्लाइट का इंजन हुआ फेल, यात्रियों ने किया हंगामा