UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में पिछले कुछ दिनों से मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है. इस दौरान मौसम साफ रहने और धूप निकलने की वजह सर्दी का असर खत्म हो गया है. वहीं गर्मी में इजाफा हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जाएगा. साथ ही अगले 4 से 5 दिनों के अंदर तापमान में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. दूसरी तरफ प्रदेश में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 82 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 91 रिकॉर्ड किया गया है.



कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 81 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 99 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 68 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


UP Election Result: बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत, इतने लाख वोटों से सपा के प्रत्याशी को हराया