UP Assembly Election 2022: योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक यूपी के गोंडा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का नेतृत्व करते हुए पहुंचे. कानून मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिला है. बीजेपी सरकार ने बहुत काम किया है इसीलिए विपक्षी लोग घबराए हैं.


ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर सत्ता की लालच के चलते बयानबाजी कर रहे हैं. अखिलेश यादव घबराए हुए हैं और डिप्रेशन में हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की सरकार में एक भी दंगे नहीं हुए. कानून व्यवस्था एकदम से दुरुस्त है. सपा सरकार में 1000 दंगे हुए थे. बीजेपी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प हैं और सभी पत्रकार बंधु हमारे मित्र हैं.


जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है- ब्रजेश पाठक
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया है और हम आज तीसरे दिन गोंडा पहुंचे हैं. जनता का पूरा प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इस बार भी हम लोग पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे. आज तक ऐसा किसी ने नहीं किया जो गरीबों को निशुल्क तेल दे रहे हैं, चना दे रहे हैं और अनाज दे रहे हैं. वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव डिप्रेशन में है और बौखला गए हैं वह पूरी तरह से उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


IT Raid: सपा नेताओं ने फर्जी कंपनियों से किया लेनदेन, 244 करोड़ की टैक्स चोरी खुली, छापेमारी में हवाला से लेनदेन की हुई पुष्टि


UP Chunav 2022: सपा नेता ने बीजेपी को घेरा, कहा- अल्लाह और मल्लाह ना चाहे तो बीजेपी को चुनाव में कोई नहीं बचा सकता