UP Assembly Election 2022: एटा में आज बीजेपी के युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें यूपी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाग लिया. इस सम्मेलन उन्होंने मथुरा की श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर दिया बयान दिया है. उन्होंने कहा, "जनता का आशीर्वाद होगा तो काशी विश्वनाथ और अयोध्या की तरह मथुरा का भी मंदिर बनेगा, इसमें क्या दिक्कत है?"



मंत्री का अखिलेश पर पलटवार 
बीजेपी के युवा सम्मेलन को आज यूपी के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने संबोधित किया. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कहते है कि उनको भगवान श्री कृष्ण सपने में आकर कहते हैं कि सपा सरकार बनने वाली है. तो इस पर मंत्री ने कहा कि इनकी सरकार सपने में ही बनेगी सच्चाई में बीजेपी की बनेगी. इससे पूर्व उन्होंने कहा कि हमारे भगवान राम का मंदिर अयोध्या में तोड़ा गया, काशी विश्वनाथ और मथुरा का मंदिर तोड़ा गया. एक तरह से अपमानित करके हिन्दू समाज का, भारतीय संस्कृति का एवं सनातन संस्कृति का भरपूर अपमान और तिरस्कार किया गया.

अखिलेश ने कही ये बात  
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जैसे बाप की आंखों के सामने बेटे का कत्ल होता है इस तरह से सारे मंदिरों का दमन किया गया है. बता दें कि मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि हां भगवान कृष्ण मेरे सपने में आते हैं.वे कहते हैं कि इस बार सपा की सरकार बन रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: बेसिक शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, क्या हैं मांगें?


UP New Corona Guidelines: कोरोना को लेकर यूपी में नई पाबंदी, स्कूल, जिम और शादी तक के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें बड़ी बातें