President Election: कल आने वाले यूपी चुनाव (UP Elections) के परिणाम न केवल राज्य में बीजेपी (BJP) की सत्ता का निर्णय करेंगे बल्कि राष्ट्रपति चुनाव (President Election) को भी सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे. इस साल 24 जुलाई को राष्ट्रपति (President) का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में कार्यकाल खत्म होने से पहले राष्ट्रपति का चुनाव होना निश्चित है. इस हालत में बीजेपी (BJP) के लिए यूपी में सत्ता को बचाने के साथ साथ बड़े बहुमत की दरकार होगी.


एक विधायक के वोट का वेटेज
राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए यूपी काफी महत्वपूर्ण है. पूरे देश का मिलाकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 10,98,882 वोट हैं. यूपी देश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है. राज्य के एक विधायक की वोट का वेटेज 208 है. जबकि राज्य में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश विधानसभा के कुल वोट का वेटेज 83,824 होता है. जो कि किसी भी अन्य राज्य की तुलना में काफी ज्यादा है. वहीं राष्ट्रपति चुनाव के कुल वोट वेटेज का करीब 7.62 फीसदी से ज्यादा है.


बीजेपी सांसदों के वोट का वेटेज
राज्य में बीजेपी के पास 65 सांसद हैं. देश में एक सांसद के वोट का वेटेज 708 है. यानि यूपी में बीजेपी सांसदों के वोट का कुल वेटेज 46,020 होता है. वहीं अन्य चार राज्यों की बात करें तो पंजाब के कुल विधायकों संख्या 117 है जबकि वहां के विधानसभा के वोट का वेटेज 13,572 है. उत्तराखंड में विधानसभा के कुल विधायकों के वोट का वेटेज 4,480 है.


कितना है यूपी में कुल वोट
बता दें कि देश में कुल 776 सांसदों के वोट का वेटेज 5,49,408 है, यानि एक सांसद के वोट का वेटेज 708 है. ऐसे में अकेले यूपी में विधानसभा के कुल वोट का वेजेट 83,824 और सांसद के वोट का कुल वेटेज 56,640 होता है. यानि यूपी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा और सांसदों का कुल वोट का वेटेज 1,40,464 होता है. जबकि पूरे देश का मिलाकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 10,98,882 वोट हैं. यानि कुल वोट का 12.78 फीसदी से ज्यादा वोट अकेले यूपी में है.


ये भी पढ़ें-


UP Job Alert: सैनिक स्कूल मैनपुरी में निकली वैकेंसी, जानें- कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट?


Delhi MCD Election 2022 Date: दिल्ली नगर निगम चुनावों की तारीखों आज शाम होगा एलान, आचार संहिता भी हो जाएगी लागू