UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. उसी के चलते पीलीभीत जनपद की चार विधानसभा सीट पर दो विधानसभा सीटों के उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस सियासी विजय तिलक करने की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस ने बरखेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र वाली आरक्षित सीट से ईश्वर दयाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


नहीं जीत सकी कोई सीट
उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस को बीते तीन दशकों लगभग 1985 से शिकस्त मिलती रही है. जिसका नतीजा यह रहा कि चार सीटों में से एक भी सीट पर कांग्रेस के विधायक का विजय तिलक नहीं हो सका है. लेकिन इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी 'मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ' के नारे सहित महिलाओं को साथ में लेकर चलने की बात कह रही हैं. जिले की चारो विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने दांव खेलते हुए ताल ठोंक दी है. यूं तो मिनी पंजाब कहे जाने वाला पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र लगातार किसान आंदोलन में सक्रिय रहा है. 


ये हैं जातिगत समीकरण
जातिगत समीकरणों की बात करें तो पूरनपुर में पासवान, जाटव, दलित सहित ब्राह्मण वोट बैंक की भी अहम भूमिका में रहता है. उसी के चलते कांग्रेस ने मौजूदा बीजेपी विधायक बाबू राम पासवान के सामने ईश्वर दयाल पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसको लेकर बीजेपी सपा के खेमे में हलचल मच गई. वहीं किसान बाहुल्य क्षेत्र से जुड़े बरखेड़ा विधानसभा में सबसे अधिक संख्या लोध राजपूत की है. सिख समाज का वोट बैंक भी यहां अहम किरदार में रहता है. उसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ रखने वाले अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष को ही उम्मीदवार घोषित कर चुनाव मैदान में उतार कर सियासी जंग छेड़ दी है. हालांकि की अभी अन्य दो सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा होना अभी बाकी है. तो वहीं बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का हाईकमान से एलान होने के बाद सियासी हवा का रूख बढ़ता दिखेगा.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: SP मुख्यालय में भीड़ जुटाने पर EC का कड़ा एक्शन, SHO सस्पेंड लेकिन बड़े नेताओं पर कार्रवाई नहीं


UP Election 2022: रामपुर में कांग्रेस को लगा जबरदस्त झटका, घोषित प्रत्याशी ने थामा सपा का दामन