UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब हर पार्टी अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर रही है. AIMIM की यूपी चुनाव में सौ सीटों पर उम्मीदवार उतारने की उम्मीद है. पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की अब तक छह सूची जारी की जा चुकी है. 


पहली सूची
AIMIM ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 16 जनवरी को जारी की थी. पार्टी ने इस सूची में नौ नामों का ऐलान किया था. तब पार्टी ने लोनी, गढ़ मुकेश्वर, धौलाना, सिवाल खास, सरधना, किठौर, बेहट, बरेली और सहारपुर देहात सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. 



दूसरी सूची
AIMIM ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची 17 जनवरी को जारी की थी. तब पार्टी ने साहिबाबाद, मुज्जफरनगर सदर, चरथावल, भोजपुर, झांसी सदर, रुदौली, बिथरी चैनपुर और उतरौला सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें पार्टी ने साहिबाबाद सीट पर हिंदू उम्मीदवार के रूप में पंडित मनमोहन झा को टिकट दिया.



तीसरी सूची
AIMIM ने तीसरी सूची में सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. इन सात सीटों पर पार्टी ने 20 जनवरी को नाम घोषित किए. तीसरी सूची में पार्टी ने हस्तिनापुर, मेरठ सिटी, बरौली, सिकंदराबाद, रामनगर, नकुड़ और कुंदरकी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित किए. इस सूची में भी पार्टी ने हस्तिनापुर की सुरक्षित सीट पर विनोद जाटव के रुप में हिंदू उम्मीदवार दिया है.



चौथी सूची 
AIMIM ने चौथी सूची में केवल तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए. पार्टी ने अपनी चौथी सूची 21 जनवरी को घोषित की. इस दौरान पार्टी ने बुढ़ाना, कुर्सी और नानपरा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए. बुढ़ाना सीट पर भीम सिंह बालियान के रूप में पार्टी ने फिर से एक हिंदू उम्मीदवार घोषित किया. 



पांचवी सूची
AIMIM द्वारा अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची 25 जनवरी को जारी की गई. पार्टी ने इस सूची में यूपी की छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए. इस दौरान पार्टी ने देवबंद, संभल, असमोली, नगीना, बढ़ापुर और बिलारी सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. इसमें भी पार्टी ने नगीना की सुरक्षित विधानसभा सीट से ललिता कुमारी के रूप में हिंदू उम्मीदवार उतारा. 



छठवीं सूची
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 26 जनवरी को यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी की. इस सूची में पार्टी ने आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. पार्टी ने इस सूची में कांठ, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद शहर, हसनपुरा, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, आर्यनगर और सीसामऊ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 



41 उम्मीदवार घोषित
बता दें कि इस बार के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' के बैनर तले चुनाव लड़ रही है. यूपी चुनाव को लेकर AIMIM ने पहली सूची 16 जनवरी को जारी की थी. तब से अबतक पार्टी ने 41 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस बार यूपी में AIMIM ने हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. 


ये भी पढ़ें-


BJP Candidates List: यूपी चुनाव के लिए BJP ने अब तक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, यहां जानिए


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी अब तक कितने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, यहां पढ़ें डिटेल