यूपी विधानसभा में मंगलवार को गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उनके भाई सिबाकतुल्लाह अंसारी के बेटे शोएब अंसारी ने विधायक के रूप में शपथ ली. इससे पहले सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली थी. बता दें कि बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) को निर्विरोध यूपी विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. 


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली थी. साथ ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली थी. उनके साथ ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने सदन के नेता की शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने शपथ दिलाई.



UP Politics: यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी और सपा पर बोला जोरदार हमला, कहा- मुस्लिम समाज को ऐसे किया गुमराह


गौरतलब है कि बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) निर्विरोध यूपी विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. इस बार सदन में विपक्ष काफी मजबूत है ऐसे में सदन की कार्रवाई सुचारू ढंग से चले और हंगामे की भेंट ना चढ़े इस पर महाना का विशेष फोकस होगा. 


माना जा रहा है कि सतीश महाना के विधानसभा अध्यक्ष बनने से कानपुर को एकबार फिर सम्मान मिला क्योंकि कानपुर में कोई भी मंत्री न बनने पर यहां लोगो में निराशा थी. दरअसल विपक्ष की ओर से कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है.


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: सहयोगी दलों के साथ सपा की बैठक रद्द, शिवपाल यादव का शामिल नहीं होना वजह