Varanasi News: अब बनारस के घाट और गलियों में  घूमने वाले स्ट्रीट डॉग (Street Dog) को भी विदेश में आशियाना मिल रहा है. जी हां, आप यह सुनकर हैरान हो गए होंगे लेकिन यह सच है. बनारस में बीते 6 महीनों में ऐसा दूसरी बार हो रहा है ज़ब बनारस के सीढ़ियों, घाट और गलियों में आवारा घूमने वाले कुत्तों को विदेशी डॉग लवर द्वारा अपने वतन ले जाया जा रहा है. पहले भी  बनारस (Varanasi) की मोती इटली जा चुकी है और अब जया के नीदरलैंड ले जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.


एनिमोटल केयर ट्रस्ट के CEO संदलीप सेन नें इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि - नीदरलैंड के एम्सटर्डम की रहने वाली मीरल बांटेनबल 14 अप्रैल को घाटों की तस्वीर ले रहीं थी तभी उनकी नजर एक कुत्ते पर पड़ी जिन्हें वहां मौजूद अन्य कुत्ते और जानवर परेशान कर रहे थे. मीरल ने कुत्ते को परेशान देख इंटरनेट के माध्यम से एनिमोटल केयर ट्रस्ट को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद हमारे संस्था के लोगों द्वारा वहां जाकर उस फीमेल डॉग को बचाया गया. बाद में मीरल द्वारा इस कुत्ते को गोद लेने की इच्छा जताई गई और उन्होंने ही इस डॉग का नाम जया रख दिया.


जया को मिला फीट टू फ्लाई का सर्टिफिकेट
संदली ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि - फीमेल डॉग जया को सभी प्रकार के वैक्सीन लगा दिए गए हैं. एंटी रेबीज, सेवन इन वन, डिवर्मिंग, माइक्रोचिप की भी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए फीमेल डॉग के सैंपल को मीरल के देश नीदरलैंड भेज दिया गया है. सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फीमेल डॉग जया को फिट टू फ्लाई का सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है. और बेहद संतोषजनक बात है कि जया को नीदरलैंड से भी ग्रीन चिट मिल चुका है.


अब विदेश जाएगी जया
अभी तक मिली  जानकारी के अनुसार फीमेल डॉग जया के विदेश जाने की प्रक्रिया वाराणसी से पूरी कर ली गई है और वर्तमान में वह दिल्ली पहुंच भी गई है. 31 अक्टूबर की रात को नीदरलैंड के लिए फ्लाइट से जया और मीरल रवाना होंगी. बीते 6 महीनों में जया बनारस से विदेश जाने वाली दूसरी स्ट्रीट डॉग है.


ये भी पढे़ं- UP News: 'हमारी किसी से दुश्मनी नहीं, हम दोस्ती का भाव लेकर चलते हैं', सहारनपुर में बोले मोहन भागवत