Taj Mahal News: यूपी (UP) के आगरा (Agra) में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) दुनिया के सात अजूबों में से एक है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आगारा पहुंचते हैं. वहीं कोरोना काल (Covid 19) में काफी वक्त तक बंद रहने के बाद साल 2021-22 में तामहल का दीदार सबसे अधिक स्वदेशी पर्यटकों ने किया है. इसकी जानकारी हाल ही में जारी की गई केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय (Union Ministry of Tourism) की रिपोर्ट में दी गई. यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल ताजमहल 2021-22 में घरेलू पर्यटकों के लिए केंद्र द्वारा संरक्षित उन सबसे अधिक लोकप्रिय 10 स्थानों में शामिल है, जहां पर जाने के लिए आपको प्रवेश शुल्क देना पड़ता है.


32.9 लाख स्वदेशी पर्यटकों ने किया ताज का दीदार


रिपोर्ट के अनुसार साल 2021-22 में 32.9 लाख घरेलू पर्यटक ताजमहल देखने के लिए आगरा पहुंचे थे. इसके अलावा बात करें दिल्ली के लाल किले तो उसे देखने के लिए करीब 13.2 लाख पर्यटक और कुतुब मीनार का दीदार करने के लिए 11.5 लाख सैलानी राजधानी दिल्ली पहुंचे थे. इस सूची में मुगल कालीन मकबरा ताजमहल पहले स्थान, वहीं यूनेस्को से मान्यता प्राप्त दिल्ली स्थित लाल किला और कुतुब मीनार दूसरे और तीसरे स्थान पर है.


शाइन सिटी के मालिक का भगोड़े मेहुल चौकसी के साथ चल रहा कारोबार, अरबों का फ्रॉड कर चुकी है ये रियल स्टेट कंपनी


कोरोना की वजह से घटी विदेशी पर्यटकों की संख्या


बता दें कि ‘इंडिया टूरिज्म स्टैटिस्टिक्स 2022’ शीर्षक वाली 280 पन्नों से अधिक की इस रिपोर्ट को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विश्व पर्यटन दिवस पर जारी किया है. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि कोविड-19 में लगाई गई पाबंदियो की वजह से भारत में 2021 में विदेशी पर्यटकों की आवक में कम आ गई है. वहीं 2020 में देश में 27.4 लाख विदेशी सैलानी आए थे. जिनकी संख्या पिछले साल काफी कम हो गई. ये संख्या घटकर सिर्फ 15.2 लाख ही रह गई है.


वहीं इनके अलावा तमिलनाडु में मल्लापुरम के स्मारकों को केंद्र द्वारा संरक्षित और एंट्री फीस वाले स्मारकों में विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय बताया गया है.


UP Politics: अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- हम आने वाले समय में इतिहास बनाएंगे