UPTET Result 2022 Live Updates: UPTET का रिजल्ट हुआ घोषित, प्राइमरी लेवल पर 38% फीसदी और अपर प्राइमरी में 28% अभ्यर्थी पास
UPTET Result 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम आज दोपहर बाद घोषित किए जाएंगे. इस बार UPTET की परीक्षा में लगभग 19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
ABP Live Last Updated: 08 Apr 2022 02:07 PM
बैकग्राउंड
UPTET Result 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के परिणाम आज जारी किए जाएंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)...More
UPTET Result 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के परिणाम आज जारी किए जाएंगे. दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम दोपहर के समय जारी किया जाएगा.बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 19 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव, उत्तर प्रदेश के ईआरए, अनिल भूषण के अनुसार, यूपीटीईटी 2021 का परिणाम आज ही घोषित होना है. जानकारी के मुताबिक यह रिजल्ट आज दोपहर बाद किसी भी समय जारी किया जा सकता है. माना जा रहा है कि यूपीटीईटी का परिणाम दोपहर 3 बजे तक जारी किया जाएगा.परीक्षा पास करने के लिए इतने प्रतिशत चाहिए अंकज्ञात हो कि यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. यह परीक्षा 75 जिलों में कुल 273 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. बताते चलें कि यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है. इस परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले पास माने जाते हैं. वहीं पास होने वाले ऐसे अभ्यर्थी यूपी सरकार की पहली कक्षा से 5 की प्राइमरी और कक्षा 6 से 8 की अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. वहीं इस परीक्षा को पास करने के लिए 60 प्रतिशत अंक पास करने जरूरी होते हैं.आरक्षण वार यह है पास करने का प्रतिशतजनरल और EWS – 60 प्रतिशत (90 नंबर)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 55 प्रतिशत (82.5 नंबर)अनुसूचित जाति (SC)- 55 प्रतिशत (82.5 नंबर)अनुसूचित जनजाति (ST)- 55 प्रतिशत (82.5 नंबर)
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
UPTET का रिजल्ट बताने वाली आधिकारिक वेबसाइट हुई डाउन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी के रिजल्ट के लिए लगभग 19 लाख अभ्यर्थी बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं. इस बीच बड़ी संख्या में यूजर द्वारा सर्च किए जाने के कारण आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in का सर्वर डाउन हो गया है.