UPTET Paper Leak: उत्तर प्रदेश में आज आयोजित होने वाली यूपी टीईटी की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते रद्द करनी पड़ी. हालांकि इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इस एग्जाम की तैयारी करने वाले लाओं अभ्यर्थियों के हाथ निराशा लगी है. वहीं अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों की संपत्ति जब्त की जाएगी.

Continues below advertisement

'पारदर्शी तरीके से फिर होगी परीक्षा'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ट्विटर पर कहा, "UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. एक माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी."

Continues below advertisement

'दोषियों को जरूर मिलेगी सजा'सीएम योगी ने ट्वीट किया, "हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी. आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है."

'दोषियों जब्त होगी संपत्ति'योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी."

ये भी पढ़ें

UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर, जानें- अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने क्या कहा

UPTET Paper Leak: पेपर लीक होने पर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का बड़ा बयान, दिए ये निर्देश