UPTET 2021: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने के बाद टीईटी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस मामले में कुछ आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. यूपी STF ने प्रयागराज, मथुरा और शामली में आज सुबह व्हाटस्ऐप के जरिए पेपर लीक करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस परीक्षा में 21 लाख 50 हजार से ज्यादा परिक्षार्थी शामिल हो रहे थे. अब करीब एक महीने बाद परीक्षा कराई जाएगी.


'बख्शे नहीं जाएंगे दोषी'
UP TET परीक्षा रद्द होने पर यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. द्विवेदी ने बताया कि यू.पी. टीईटी की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी. द्विवेदी ने कहा यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी जा रही है ताकि दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके. वहीं उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच चल रही है.


हमलावर हुआ विपक्ष
उधर समाजवादी पार्टी ने परीक्षा रद्द होने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि हर परीक्षा के पहले पेपर लीक हो जाता है. भदौरिया ने कहा, "जब से बीजेपी की सरकार आई है, नकल माफिया और शिक्षा माफिया पैदा हो गए हैं. हर परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाता है. इसके अलावा कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरा है.


ये भी पढ़ें


UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम


Chhattisgarh News: ढाई साल बाद भी बस्तर और सरगुजा संभाग के पांच हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नहीं मिली ज्वाइनिंग, जानिए- क्यों लगा है स्टे