UPTET परीक्षा पेपर लीक मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब तक जहां विपक्ष इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब पार्टी के अंदर से भी इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस मामले पर योगी सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा. 


बड़ी मछलियों पर कार्रवाई कब- वरुण गांधी
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, "UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार. क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी??"




अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर कहा है, "UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोजगारों का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा!"


प्रियंका गांधी ने लगाया ये आरोप
प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, "भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है."


अब तक 29 लोग गिरफ्तार
बतादें कि यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में अब तक करीब 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ करेगा, तो उसे सोच लेना चाहिए कि उसके साथ क्या होगा. उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे.


ये भी पढ़ें


UPTET Paper Leak: पेपर लीक मामले पर बोले सीएम योगी, 'कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके घर पर बुलडोजर चलना तय'


UPTET Paper Leak: CM योगी का कड़ा संदेश, बोले- घर पर बुलडोजर चलना तय, रासुका के तहत कार्रवाई और संपत्ति होगी जब्त