गोरखपुर में अभ्यर्थी सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET Exam-2025) के सुचारु संचालन के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने 6 और 7 सितंबर  को यातायात डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है. यह व्यवस्था दोनों दिनों की प्रथम पाली (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे) और द्वितीय पाली (दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे) के दौरान प्रभावी रहेगी. यातायात पुलिस ने परीक्षार्थियों और आमजन से निर्धारित मार्गों का पालन करने की अपील की है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

Continues below advertisement

यातायात पुलिस के मुताबिक रोडवेज तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा की ओर आने वाली बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें रोडवेज तिराहा से महाराणा प्रताप मूर्ति की ओर डायवर्ट की जाएंगी. रोडवेज बस डिपो से वाराणसी और लखनऊ की ओर जाने वाली बसें विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर तिराहा, पैडलेगंज, और टीडीआई चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगी. अग्रसेन तिराहा से जुबली तिराहा, बक्शीपुर तिराहा, और अंबेडकर चौराहा होकर आने-जाने वाले वाहन राजघाट और कचहरी चौराहा के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

अंबेडकर चौक से हरिओमनगर तिराहा की ओर जाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो आवश्यकता के अनुसार छात्रसंघ भवन की ओर डायवर्ट किए जाएंगे. परीक्षा समाप्त होने पर ट्रांसपोर्टनगर चौराहा से टीडीआई चौराहा, अलहदादपुर तिराहा, और बेलिपार मार्ग की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ऐसे वाहन ट्रांसपोर्टनगर से फलमंडी चौराहा, रसूलपुर चौराहा, अमर उजाला तिराहा, और पैडलेगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे.

Continues below advertisement

पुलिस की अपील और सलाह

यातायात पुलिस ने परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और डायवर्जन मार्गों का पालन करने का अनुरोध किया है. पुलिस ने कहा कि यह व्यवस्था परीक्षा के दौरान भीड़भाड़ और यातायात जाम से बचने के लिए लागू की गई है. परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने केंद्र तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें.