उत्तर प्रदेश में सितम्बर के पहले सप्ताह में भी मानसून अभी सक्रिय है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश और भारी बारिश की आशंका जताई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) लखनऊ केंद्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. कुछ क्षेत्रों में जलभराव, बाढ़ और यातायात प्रभावित होने की आशंका है. मौसम विभाग ने प्रशासन को तैयार रहने और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

किन जिलों में भारी बारिश का अनुमान?

मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं. पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट के चलते सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में अति भारी बारिश की संभावना है. जबकि प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में धीमी से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर में भी बारिश की संभावना है. जबकि तराई में  बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई में भी बारिश के आसार हैं. जबकि मध्य और दक्षिण क्षेत्र के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं.

मौसम का प्रभाव और सावधानियां

बता दें कि पिछले 24 घंटों में अमेठी, संभल, बरेली और अलीगढ़ में 120-180 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ा और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी. अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा) चल सकती हैं. अत्यधिक वर्षा से फसल क्षति का खतरा भी है. लोगों को नदी-नालों से दूर रहने, बिजली गिरने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग की मानें तो 10 सितम्बर के बाद मौसम की स्थिति बदल सकती है.

लखनऊ में मौसम की स्थिति

राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रशासन ने जल निकासी और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए हैं.