UPSSSC PET 2022 Result Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) की तरफ से आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) यानी UPSSSC PET Exam 2022 के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा. जानकारी के मुताबिक यूपीएसएसएससी PET 2022 का परिणाम 15 जनवरी तक आएगा. PET 2022 की परीक्षा 15-16 अक्टूबर को हुई थी. पिछले दो महीनों से छात्र इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि है UPSSSC PET 2022 Exam के परिणाम जारी करने की कवायद तेज कर दी गई है. 15 जनवरी को इस परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. ये परीक्षा 15-16 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 25.11 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षा चार शिफ्टों में ऑफलाइन आयोजित की गई थी. 20 अक्टूबर को इस परीक्षा के आंसर भी जारी कर दिए गए थे, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस परीक्षा के नतीजे जल्द आ सकते हैं. 


खत्म हुआ अभ्यार्थियों का इंतजार


इससे पहले परीक्षा के नतीजे जारी करने में हुई देरी की वजह से सरकार ने पीईटी- 2021 की वैधता को 8 जनवरी तक बढ़ा दिया था. लेकिन अब PET 2022 Exam के नतीजों के आने की तारीख नजदीक आ गई है. 15 जनवरी तक इसके नतीजों को एलान कर दिया जाएगा. यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें- UP Cold Weather: गाजियाबाद में बढ़ती ठंड के चलते स्कूल के टाइम में बदलाव, उन्नाव में सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल