यूपी के प्रतापगढ़ में परिवहन निगम में संविदा चालकों की भर्ती के लिए तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिसके तहत रोडवेज में संविदा चालकों को भर्ती की जाएगी. वहीं भर्ती में इच्क्षुक उम्मीदवारों को आधार कार्ड, शैक्षिक और ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है.
जिले में 27 अगस्त को लालगंज, 28 अगस्त को पट्टी और 29 अगस्त को प्रतापगढ़ में यह मेला लगेगा. इसमें इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बता दें इस पद के लिए चयनित चालकों को महीने का 17 हजार रुपये वेत दिया जाएगा. वहीं हर महीने 2590 किलोमीटर बस चलाने का लक्ष्य निर्धारित होगा.
ये लोग ले सकते हैं भाग
जिन युवाओं के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस है और बस चलाने की क्षमता रखते हैं, वे इस मेले में भाग लेकर आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) में संविदा चालक के रूप में नियुक्ति दी जाएगी.
रोडवेज आरएम के.के. सिंह के अनुसार, भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 23 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए आयु सीमा 45 वर्ष तक रखी गई है. चयनित चालकों को 17,000 रुपये मासिक वेतनमान के साथ प्रतिमाह 2,590 किलोमीटर चलाने का लक्ष्य निर्धारित होगा.
यह दस्तावेज हैं जरूरी
इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. साथ ही वे अपने बायोडाटा की प्रतियां, आधार कार्ड, शैक्षिक और ड्राइविंग लाइसेंस के मूल प्रमाणपत्रों के साथ मेले के दिन स्थल पर उपस्थित भी हो सकते हैं.
लखनऊ में भी लगेगा रोजगार महाकुंभ
जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का आयोजन होगा. इसमें लगभग 50 कंपनियां भाग लेंगी और 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
प्रतापगढ़ में होने वाले मेले से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे. चयनित संविदा चालक 18 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर स्थायीकरण की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे. रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा.