UPSC Results 2024: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बार फिर सफलता की बड़ी खबर सामने आई है. यमुनापुरम निवासी तुषार सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. तुषार ने अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 385वीं रैंक हासिल की है और अब वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित हुए हैं. महज 22 साल की उम्र में यह सफलता पाकर तुषार ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले को गर्व से भर दिया है.

385वीं रैंक पाकर पूरे जिले का नाम किया रोशनतुषार सिंह बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के छात्र रहे हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से लगभग  प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी, जो खुद में एक बड़ी उपलब्धि है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. उनका कहना है कि उन्होंने बिना कोचिंग के, सेल्फ स्टडी के जरिए यह सफलता पाई है.

तुषार सिंह के पिता प्रोफेसर ओ.पी. सिंह बुलंदशहर में ही शिक्षक हैं और शिक्षा जगत में उनकी अलग पहचान है. बेटे की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरा परिवार बेहद खुश है. तुषार का सपना हमेशा से देश सेवा करने का रहा है और उन्होंने कहा कि वह समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए काम करना चाहते हैं.

बता दें कि यूपीएससी परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है. हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही को मिलती है. वर्ष 2024 की परीक्षा में कुल 1016 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिसमें तुषार सिंह का नाम भी शामिल है. इस साल शीर्ष रैंक पर शुभम कुमार रहे, लेकिन बुलंदशहर जैसे जिले से पहले प्रयास में आईएएस बनना तुषार की मेहनत और लगन का प्रमाण है.

तुषार ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आत्मविश्वास और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई की और समय का सही प्रबंधन किया.