UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल, मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी किए. इसमें विभिन्न श्रेणियों के कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. इसमें 335 सामान्य, 109 ईडब्लूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी अभ्यर्थी हैं. 

टॉप 10 सूची में जगह बनाने वाले दो अभ्यर्थी यूपी के निवासी हैं. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉपर शक्ति दूबे, प्रयागराज की निवासी हैं, और फिलहाल दिल्ली में रह कर तैयारी कर रहीं थीं. वहीं टॉप टेन में 10वें स्थान पर मयंक त्रिपाठी कन्नौज के रहने वाले हैं.

कौन हैं शक्ति दुबे?प्रयागराज निवासी शक्ति दुबे ने अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा प्रयागराज से ही की है.इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्नातक करने के बाद शक्ति ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से परास्नातक किया.बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने वर्ष 2016  में दाखिला लिया.

कौन हैं मयंक त्रिपाठी?कन्नौज निवासी मयंक त्रिपाठी ने दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है. मयंक त्रिपाठी ने वर्ष 2023 में भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की थी और फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहले मयंक ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए वर्ष 2022 में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनाती पाई थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, कहा- जब वो हटने वाले हैं तब...

गोरखपुर एसडीएम की आई 73वीं रैंकइसके अलावा गोरखपुर में एसडीएम रहे शिवम सिंह ने 73वीं रैंक के साथ लगातार दूसरी बार UPSC में सफलता हासिल की. गोरखपुर के चौरीचौरा व खजनी के एसडीएम रहे शिवम सिंह भी आईएएस बने. उन्हें यूपीएससी के रिजल्ट 73वां रैंक हासिल हुआ है. 2023 में भी सफलता मिली थी, लेकिन रैंक उनके मुताबिक नहीं होने से उन्होंने यूपीएससी 2024 में भी ट्रेनिंग के साथ परीक्षा दिए और अपने लक्ष्य को हासिल किए.