UPSC Topper Ishita Kishore Profile: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है. इशिता किशोर ने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है. इशिता, उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से की हैं. उन्हें मधुबनी पेंटिंग का शौक है.


इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई की है. इशिता का ग्रेजुएशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट पॉलिटिकल सांइस और इंटरनेशनल रिलेशन्स था. इसके बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर रिस्क एडवाइजर की नौकरी की. लेकिन, भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की तरफ ले आया और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.


नोएडा की ही रहने वाली हैं चौथी टॉपर स्मृति मिश्रा


वहीं यूपीएससी की चौथी टॉपर स्मृति मिश्रा भी नोएडा की रहने वाली हैं. स्मृति मिश्रा ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से सांइस में की है. इसके अलावा उन्होंने एलएलबी भी की है. उन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली. स्मृति मिश्रा ने एबीपी गंगा से बातची में कहा, "मैं चाहती हूं महिलाएं आगे बढ़ें. मेरा बचपन से सपना था कि इसी फील्ड में जाना है. मैंने अपने पिता को काम करते देखा है. उनके काम से संतुष्टि मिलती थी." पढ़ाई के सवाल पर स्मृति ने कहा, "मैं कहूंगी कि घंटे मत गिनो, अपना टाइम टेबल बनाएं और उसे फॉलो करें. अपनी प्राथमिकताएं तय करें."


फैजाबाद की विदुषी सिंह को मिला 13वां स्थान


वहीं तेरहवीं टॉपर विदुषी सिंह यूपी के फैजाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. विदुषी सिंह ने भी अपनी पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: विपक्षी एकता का यूपी में होगा टेस्ट, MLC चुनाव में खुल जाएंगे कई राज, खड़े हुए ये सवाल