Bareilly News: बरेली से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला, जब ये दोनों मंदिर में शादी रचाने के लिए पहुंच गए. दोनों मंदिर में शादी की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच प्रेमी का शादी करने का मूड बदल गया. बस फिर क्या था मौका देखते ही प्रेमी वहां से रफू चक्कर हो गया, लेकिन प्रेमिका भी कम नहीं थी. वो प्रेमी को इस बार बख्शने के मूड में नहीं थी. बस फिर क्या था वो भी उसके पीछे निकल पड़ी और 20 किमी दूर जाकर उसने प्रेमी को पकड़ लिया और फिर बीच रास्ते में ही बस से उतारकर उसे फिर मंदिर में लाई और दोनों ने शादी की.


बरेली में पुराना शहर की रहने वाली लड़की का ढाई साल से बिसौली बदायूं के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के घर वालों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी करने का फैसला किया. सोमवार को रामनगर रोड स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर में युवती के घर वालों की मौजूदगी में उनकी शादी कराने की तैयारी की गई. शादी की सारी तैयारियां हो गई. युवती अपने प्रेमी के साथ सज-धजकर फेरे लेने को मंदिर के मंडप में पहुंच गई, लेकिन तभी प्रेमी का मूड अचानक बदल गया और वो मौका पाकर फरार हो गया.  


दूल्हे का 20 किमी तक किया पीछा


प्रेमिका को जब ये पता चला कि दू्ल्हा बस से बैठकर फरार हो गया तो वो भी उसके पीछे लग गई. 20 किमी पीछा करने के बाद प्रेमिका उस बस तक पहुंच गई, जिसके बाद उसने बस को बीच में ही रुकवाया और प्रेमी को बस में पकड़ लिया. इसके बाद वो प्रेमी को वापस मंदिर में लाई और उससे जबरदस्ती शादी भी कर ली. प्रेमी ये कहकर भागा था कि वो मां को बिसौली से ला रहा है. 



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 


दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें मंदिर में घरवालों संग बैठी दुल्हन काफी देर तक प्रेमी के साथ फेरे लेने का इंतजार करती रही. ज्यादा देर होने पर दूल्हे से फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया वह अपनी मां को बुलाने बिसौली बस से जा रहा है. प्रेमी की लोकेशन पूछने के बाद प्रेमिका ने करीब 20 किमी दूर भमोरा बस स्टैंड पहुंची. इस बीच करीब दो घंटों तक दोनों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. 


दोनों के झगड़े को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद भीड़ प्रेमी-प्रेमिका को शादी करने के लिए ले गई और शादी की हामी भरने पर मंदिर में शादी सम्पन्न हुई. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में बदल रहे समीकरण, जयंत चौधरी ने छोड़ा अखिलेश यादव का साथ?