UPSC 2023 Result News: यूपी के पीलीभीत में रहने वाली प्रियंका यादव ने भी यूपीएससी की परीक्षा में 385 रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है. बेटे की कामयाबी का पता लगता ही परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई और परिवार ने मिठाइयां बताकर खुशी से जश्न मनाया आपको बता दें शहर की राजीव कॉलोनी की निवासी प्रियंका यादव के पिता जवाहर सिंह यादव जिला वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष है. माता सरोज यादव एक ग्रहणी है. 

 

उन्होंने बताया कि प्रियंका शुरुआत से ही स्कूल में मेधावी छात्र रही है प्रियंका ने 2013 में कक्षा 10 की परीक्षा पास कर टॉपर रही इसके बाद 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए प्रियंका कोटा चली गई. बुंदेलखंड इंजीनियरिंग कॉलेज से झांसी से आईटीआई ब्रांच में बीटेक ऑनर्स किया. वहां पर भी प्रियंका टॉपर रही. फिर यूपी एसएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई.

 

तीसरी बार में मिली कामयाबी

परिवार वालों के अनुसार प्रियंका ने सेल्फ स्टडी कर खुद के दम पर सिविल सेवा के परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी .उसके बाद लगातार प्रयासरत रही प्रियंका को दो बार परीक्षा देने पर कामयाबी नहीं मिल सकी और तीसरी बार उन्होंने कड़ी मेहनत कर न केवल अपने माता-पिता परिवार के साथ-साथ अपने जनपद का भी गौरव बढ़ाया है. 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में एक बार फिर प्री और मेंस क्वालीफाई कर 385 रैंक हासिल की. प्रियंका दो भाइयों में एकलौती बहन है. प्रियंका के एक बड़े भाई शिवेंद्र सिंह पेशे से अधिवक्ता है. दूसरे भाई रजत सिंह बरेली से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है.

 

परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की महौल

बेटी की कामयाबी को लेकर परिवार रिश्तेदार और उसके दोस्तों में काफी खुशी का माहौल है. प्रियंका का सपना था कि जब उन्होंने 10th क्लास में टॉप किया तो अपने दैनिक समाचार पत्र में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने आईएएस बनने की इच्छा व्यक्त की थी. जिसको लेकर वह लगातार तैयारी कर रही थी. प्रियंका लगभग 3 साल से दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहकर अपनी तैयारी कर रही थी और सिर्फ उनका एक ही लक्ष्य था कि वह किसी तरह परीक्षा पास कर अपने परिवार के साथ-साथ अपनी जनपद का नाम और गौरव दोनों बड़ा करें वह उन्होंने किया.