Ram Gopal Yadav on Ram Navami: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम नवमी उत्सव मनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचे हैं बीजेपी इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रही है जिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी की बपौती नहीं हैं. 


सपा सांसद राम गोपाल यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, राम नवमी तो हमेशा बड़े हर्ष उल्लास से मनाई जाती रही है. राम नवमी को जो कुछ लोगों ने पेटेंट कर लिया है.. उनकी 'बपौती' नहीं है राम नवमी. सपा सांसद ने कहा कि राम नवमी करोड़ों लोग हजारों सालों से मनाते चले आ रहे हैं. एक राम मंदिर नहीं..देश में पहले से ही हजारों राम मंदिर हैं.


रामनवमी पर क्या बोले रामगोपाल यादव
राम गोपाल यादव ने अयोध्या के राम मंदिर पर कहा, "इसमें तो उन्होंने आधे-अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की है, सारे जगतगुरू शंकराचार्य उसके विरोध में थे. ये ठीक नहीं अशुभ हुआ है. भगवान राम इनको दंड दें." 


वहीं जब उनसे राम नवमी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि घर में जो कुछ पहले से होता आ रहा है वो होता है..मैंने तो कभी पूजा नहीं करता, मैं तो ऐसे ही नाम लेता हूं भगवान का. मैं असली भक्त हूं भगवान का..मैं कभी दिखावा नहीं करता है मैं पाखंडी नहीं हूं. पाखंडी लोग ये सब करते हैं. 


Lok Sabha Election 2024: पुरानी गलतियां दोहराने से बच रहे अखिलेश यादव, इस खास रणनीति पर दिया जोर


दरअसल अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली बार है जब रामनवमी का त्योहार है. ऐसे में अयोध्या नगरी को भव्य सजाया गया है. एक दिन पहले से ही श्रद्धालु रामलला के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे हैं. इस शुभ अवसर पर भगवान का सूर्य तिलक भी किया गया. वैज्ञानिक दर्पण के जरिए भगवान के मस्तक पर चार मिनट सूर्य की किरणों से तिलक किया गया.