UPPSC PCS Result 2023 News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपी पीसीएस के रिजल्ट में देवबंद के छात्र सिदार्थ गुप्ता ने टॉप किया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी UPPSC की परीक्षा-2023 में पास हुए सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है.


सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट लिखा-"UPPSC की परीक्षा-2023 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई! गुणधर्मिता, शुचिता और पारदर्शिता के सतत् मानक गढ़ते हुए रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभिनंदन! इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में कुल चयनित 251 अभ्यर्थियों में 84 अभ्यर्थी मातृशक्ति हैं, जिन्होंने 'हमारी बेटियां-हमारा गौरव' को चरितार्थ करते हुए अपनी मेधा का शानदार परिचय दिया है."






इसके साथ ही सीएम योगी ने लिखा-"प्रदेश के 68 जिलों से किसी न किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जिले-परिवार का मान बढ़ाया है। यह उत्तर प्रदेश में 'सुरक्षा, सुशासन और समान अवसर' की सुनिश्चितता को प्रदर्शित करता है. सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!"


ये हैं टॉप-10 अभ्यार्थी


यूपी पीसीएस-2023 रिजल्ट में पास हुए 251 अभ्यार्थियों में से 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, वहीं टॉप 10 में 8 पुरुष और दो महिला शामिल हैं. इस परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं और प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं. इसके अलावा हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर, शिव प्रताप चौथे स्थान पर, पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती, चित्रकूट के पवन पटेल छठें स्थान पर, सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता, आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि, बिहार के बक्सर जिले के हेमंत 9वें नंबर पर और कासगंज के महादेव उपाध्याय दसवें स्थान पर चयनित हुए हैं.


UP News: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने के एलान पर अखिलेश यादव बोले- 'विरोधियों को भी मन मारकर...'