उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2022 की मुख्य परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीपीएससी की कई परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं वे यूपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार, प्रोग्रामर ग्रेड 2 / कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी / प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 का आयोजन 05 मार्च 2022 को होगा जबकि प्रवक्ता (पुरुष / महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा 13 मार्च, 2022 को आयोजित की जाएगी.


अन्य जरूरी परीक्षाएं –


इसी तरह सहायक प्रोफेसर, राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 का आयोजन 15 मार्च 2022 को किया जाएगा. जबकि सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / रेंज वन अधिकारी (आरएफओ) परीक्षा 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी. बाकी मुख्य परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यूपी पीसीएस परीक्षा भी टली –


यूपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2022 के अनुसार पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा अब मार्च 2022 में होगी. पहले यह परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक होनी थी. जबकि यूपीपीएससी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा अब सितंबर 2022 में होगी.


आयोग ने इस बारे में ये भी साफ किया है कि ये परीक्षा तिथियां सांकेतिक हैं जिनमें बदलाव संभव है. बेहतर होगा कैंडिडेट्स ताजा जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. अभी भी कोरोना के चलते यूपी पीसीएस परीक्षा टालनी पड़ी. ये और ऐसे बहुत से कारणों के चलते कई बार परीक्षाएं तय समय पर नहीं हो पाती. इसलिए बेहतर रहेगा कि कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से इस बारे में जानकारी हासिल करते रहें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी के इस विभाग में आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 2500 से अधिक पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें कैसे करना है अप्लाई 


UPTET Exam 2022: 23 जनवरी को आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर क्या हैं नई गाइडलाइंस, किन बातों का रखना होगा ध्यान, जानें